सुप्रीम फटकार के बाद हरकत में आई गुजरात सरकार, मुख्यमंत्री ने आज बुलाई कोर कमेटी की बैठक
गांधीनगर/अहमदाबाद, 23 नवम्बर (हि.स.)। दिवाली के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राज्य सरकार एक बार फिर हरकत में आई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर जवाब तैयार करने और कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपानी के आवास पर आज शाम कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है।
गांधीनगर में होने वाली बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसके खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा करेगी। बैठक के बाद राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कल एक सार्वजनिक संबोधन में युवाओं से अपील की थी कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना से बिगड़ते हालात के बाद राज्य सरकार ने अहमदाबाद में दो दिन का कर्फ्यू लगाने के साथ चार महानगरों में भी अनिश्चितकाल तक रात का कर्फ्यू भी लगाया है। राज्य में पिछले पांच दिनों से कोरोना के 1400 से अधिक मामले रोज़ आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 1495 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,859 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई नगरों में दिन के कुछ घंटों का कर्फ्यू लगने की अटकले लगाई जा रही हैं।