गुजरात सरकार ने सिरेमिक उद्योगों को उनके गैस बिल में 16 फीसदी और दी छूट

0

गांधीनगर/अहमदाबाद, 08 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संकट में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज एक अहम फैसला लेते हुये लॉकडाउन के दौरान सिरेमिक उद्योगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने सिरेमिक उद्योगों को गैस बिल में 16 फीसदी और अतिरिक्त राहत देेने का ऐलान किया है। इससे पहले सरकार ने दो रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) छूट दी थी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी ने राज्य के सिरेमिक उद्योगों को गैस बिल में 16 फीसदी की राहत देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कोरोना संकट में सिरेमिक उद्योग को यह बड़ी राहत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरबी, सुरेंद्रनगर और साबरकांठा के सिरेमिक उद्योगपतियों को गुजरात गैस कंपनी लिमिटेड ने गैस बिल में रुपये 2.50 प्रति एससीएम अतिरिक्त राहत प्रदान की जाएगी।
राज्य सरकार ने इससे पहले भी गैस के दामों में दो रुपये प्रति यूनिट की राहत दी थी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के परिणामस्वरूप राज्य के सिरेमिक उद्योग को बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे। निर्यात इस क्षेत्र में अधिक निवेश प्राप्त करने और निर्यात के माध्यम से विदेशी निवेश प्राप्त करने में सक्षम होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *