गुजरात के शिक्षामंत्री ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

0

गुजरात हाई कोर्ट ने 12 मई को रद्द कर दिया था चूड़ासमा का निर्वाचन



नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। गुजरात के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने अपना निर्वाचन निरस्त करने के गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
गुजरात हाई कोर्ट ने पिछली 12 मई को चूड़ासमा के 2017 के चुनाव में कदाचार और हेराफेरी का दोषी पाए जाने के बाद उनका निर्वाचन निरस्त कर दिया। चूड़ासमा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन राठौड़ ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। चूड़ासमा ने गुजरात विधानसभा का चुनाव 327 वोटों के मामूली अंतर से जीता था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *