उत्तर गुजरात में भारी बारिश से तबाही

0

अहमदाबाद, 24 अगस्त (हि.स.)। जून व जुलाई में उत्तर गुजरात में बारिश का नामोनिशान नहीं था, लेकिन अगस्त में मेघराज की सवारी ने उत्तर गुजरात की ओर रुख किया और पिछले 10 दिनों से उत्तर गुजरात में तबाही मचाई है।
उत्तर गुजरात के कई इलाकों में कल से बारिश हो रही है। उत्तर गुजरात में हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा और अरावली और गांधीनगर के सभी तालुकों में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश से उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गये। कडी, बहुचराजी, भाभर, सरस्वती, सिद्धपुर जैसे तालुकों में अत्यधिक जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
पिछले 24 घंट में उत्तर गुजरात में 11.5 इंच तक बारिश हुई है। कडी में सबसे ज्यादा 11.5 इंच और मेहसाणा जिले में बहूचरजी में 9 इंच तक बारिश हुई। जबकि मेहसाणा और जोटाना 7-7, ऊंझा 5, विजापुर 4 इंच बारिश हुई। जबकि पाटन जिले में सरस्वती और हारिज 8 इंच, राधनपुर 7 इंच, पाटन और सिद्धपुर में 6 इंच, चानसमा 5 इंच, सामी, शंखेश्वर और संतलपुर में 4 इंच, बनासकांता पालनपुर वडगाम में 6 इंच, सुइगम, दांता 2 इंच और दंतीवाड़ा में 1.5 इंच बारिश हुई है।
मूसलाधार बारिश के बाद मेहसाणा जिले की सड़कें नहरें और सोसाइटियों को झील में बदल दिया है। जिससे लोगों का जीवन को प्रभावित हुआ। कड़ी में सबसे ज्यादा बारिश हुई। कडी में कर्णनगर रोड पर जय गुरुदेव, मारुति, अटलांटा, सोमेश्वर पार्क सहित बीस सोसायटी पानी मे डूब गए। जलभराव से देरासर में एक घर की दीवार गिर गई, जिसमें एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। मेहसाणा बाईपास पुल के मोड़ पर पानी से सड़क अवरुद्ध हो गई और पुलिस तैनात कर दी गई। वसई झील के बहने से वसई-गोजरिया मार्ग छोटे वाहनों के लिए बंद हो गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *