गुजरात एटीएस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया और मुंबई ब्लास्ट के आरोपित को दबोचा

0

अहमदाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। गुजरात के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने इंटरनेशनल ड्रग माफिया मुनाफ हलारी मूसा को पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ लिया है। वह 1500 करोड़ रुपये के ड्रग मामले में मुख्य आरोपित है। इसके अलावा उस पर 1993 के मुंबई बम विस्फोट का भी आरोप है।
गुजरात एटीएस ने 2018 के अंत में जामनगर से 1500 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की थी। उस समय दो व्यक्तियों अजीज और रफीफ को गिरफ्तार किया गया था। वे पाकिस्तान से ड्रग्स के पैकेट्स लाकर गुजरात के दरियाई तटों से उंझा होकर जीरा और मसालों की ट्रकों में छिपाकर उसकी तस्करी करने कि फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही इसको एटीएस ने नाकाम कर दिया।
इस मामले के मुख्य आरोपित सिमरनजीत सिंह संधू को इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तुरंत बाद इटली से गिरफ्तार किया गया था। एटीएस की टीम ने अब उसे कब्ज़े में लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *