नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.)। महीने के पहले दिन मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन अगस्त, 2019 में 4.51 फीसदी बढ़कर 98202 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वर्ष इसी महीने के 93960 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 4.51 फीसदी अधिक है।
हालांकि, इस वर्ष जुलाई महीने में यह राशि 102083 करोड़ रुपये रही थी। जून में यह राशि 99939 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि इस तरह से जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई है।
वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को जीएसटी कलेक्शन राशि के बारे में बताया कि अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 17733 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का संग्रह 24239 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी का संग्रह 48958 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 7273 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एकीकृत जीएसटी 24818 करोड़ रुपये तथा उपकर में 841 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुए हैं। जुलाई महीने के लिए 31 अगस्त तक 75 लाख 80 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गए हैं।
केंद्र सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 23165 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 16623 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में डाला है। नियमित आवंटन के बाद जून में केंद्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 40898 करोड़ रुपये और राज्यों की कुल राशि 40862 करोड़ रुपये रही है। जून और जुलाई 2019 के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति के तौर पर 27955 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।