नई दिल्ली, 01 जनवरी, (हि.स.)। नए साल के पहले दिन जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत मिली है। सरकार की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार दूसरे महीने (दिसम्बर) में जीएसटी का कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
गौरतलब है कि नवम्बर, 2019 में कुल 1,03,492 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी। दिसम्बर महीने में यह आंकड़ा 1,03,000 करोड़ रुपये रहा है। यदि अप्रैल से लेकर दिसम्बर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर तीन ऐसे महीने रहे हैं, जब जीएसटी का कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के नीचे रहा है। इसके अलावा मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा 1,13,865 करोड़ रुपये रहा था।