सरकार को जीएसटी के मोर्चे पर राहत, जुलाई में कलेक्‍शन एक लाख करोड़ के पार

0

गुरुवार देररात जारी आकंड़ों के मुताबिक जुलाई 2019 में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 17,912 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी कलेक्शन 25,008 करोड़ रुपये हुआ।



नई दिल्‍ली, 02 अगस्‍त (हि.स.)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर भले ही अच्छी खबर सामने न आई हो लेकिन जीएसटी कलेक्‍शन के मोर्चे पर सरकार को थोड़ी राहत जरूर मिली है। दरअसल जुलाई में जीएसटी का कलेक्‍शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
सरकार के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स(जीएसटी) कलेक्‍शन जुलाई में पिछले महीने के मुकाबले बेहतर रहा है। इस महीने में जीएसटी कलेक्‍शन फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इससे पहले जून में जीएसटी का कलेक्‍शन 99,939 करोड़ रुपये हुआ था।
चालू वित्‍त वर्ष 2019-20 में पहली बार ऐसा हुआ जब जीएसटी का कलेक्‍शन एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे आ गया, ज‍बकि एक साल पूर्व जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये जीएसटी का कलेक्शन हुआ था। इस हिसाब से इस बार का जीएसटी कलेक्शन 5.8 फीसदी अधिक 1,02,083 करोड़ रुपये है।
गुरुवार देररात जारी आकंड़ों के मुताबिक जुलाई 2019 में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 17,912 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी कलेक्शन 25,008 करोड़ रुपये हुआ। वहीं, इंटीग्रेटेड जीएसटी 50,612 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। इसके अलावा सेस का कलेक्शन 8,551 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयात पर 797 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है। जुलाई में 75.79 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *