नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्व संग्रह के मोर्चे पर भी सरकार को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का कलेक्शन सितम्बर,2019 में ये 2.67 फीसदी गिरकर 91,916 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित 94,442 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 2.67 फीसी कम है।
इस साल अप्रैल, मई और जुलाई माह में ये राशि एक-एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रही थी। जून महीने में जीएसटी क्लेकशन लगभग एक लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं, अगस्त महीने में यह राशि 98,202 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आकंड़ों में बताया कि सितम्बर महीने में संग्रहित जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 16630 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 22598 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी संग्रह 45069 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 7620 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में 22097 करोड़ रुपये और उपकर में 728 करोड़ रुपये आयात से हासिल हुए हैं।
जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गए 75 लाख 94 हजार
प्राप्त आकंड़ों के मुताबिक अगस्त महीने के 30 सितम्बर तक 75 लाख 94 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गए। सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 21131 करोड़ रुपये को केंद्रीय जीएसटी और 15121 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में हस्तांतरित किया है। वहीं, नियमित आवंटन के बाद जून में केंद्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 37761 करोड़ रुपये और राज्यों की कुल राशि 37719 करोड़ रुपये रही है।