नई दिल्ली, 01 दिसम्बर (हि.स.)। वित्त मंत्रालय ने वस्तु एंव सेवाकर (जीएसटी) का रविवार को आंकड़ा जारी किया है। आंकड़ों के मुताबिक नवम्बर महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अक्टूबर के मुकाबले जीएसटी संग्रह आठ हजार करोड़ रुपये ज्यादा रहा।
नवम्बर में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,03,492 करोड़ रुपये रहा जबकि अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 95, 380 करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय के अनुसार नवम्बर में सीजीएसटी संग्रह 19,592 करोड़ रुपये, 27,144 करोड़ रुपये एसजीएसटी, आईजीएसटी 49,028 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में सरकार को सेस से 7,727 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जिसमें 869 करोड़ रुपये आयात से मिले हैं।
नवम्बर महीने में जीएसटी कलेक्शन का एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचना सरकार के लिए राहत की बात मानी जा रही है। लगातार तीन महीने से जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से नीचे ही चल रहा था। अगस्त में यह 98,202 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 95,380 करोड़ रुपये और सितम्बर में 91,916 करोड़ रुपये रहा था।