लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए राजधानी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 को लेकर उत्साह का माहौल है। गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में कुछ देर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक निवेश परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से पूर्व आज आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया।
उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उद्योगों की स्थापना से लेकर संचालन के दौर में भी उद्योगपतियों को सूचनाओं के आदान प्रदान में पारदर्शिता देने के मामले में भी उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों की स्थापना में पहले स्थान पर है, इन उद्योगों की स्थापना से प्रदेश में न केवल आर्थिक समृद्धता को बल मिलेगा बल्कि रोजगार की भी व्यापक संभावनाएं बढ़ेंगी।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में शामिल है और इस तरह एक ‘निवेश मित्र प्रदेश’ के रूप में अपनी पहचान निरंतर बना रहा है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश उद्योगों की स्थपना के साथ विकास के निरंतर नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के हिसाब से अचीवर स्टेट्स की सूची में शामिल हो गया है। प्रदेश लगातार उपलब्धियों के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और नित नये मील के पत्थर स्थापित कर उत्तर प्रदेश आने वाले समय में देश की आर्थिक रीढ़ बन कर उभरेगा।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेसरैंकिंग में उत्तर प्रदेश शीर्ष पांच राज्यों में से एक है। कर भुगतान प्रक्रिया में सरलीकरण का प्रावधान कर उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों और बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सहूलियत दे रही है, जिससे उन्हें व्यापार संचालन में कोई समस्या न आये।
उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिए व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य भूमि का आवंटन कर संस्थानों को उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह सहयोग कर रही है। उद्योगों की स्थापना के लिए अब व्यावसायिक घरानों और प्रतिष्ठानों को विभिन्न विभागों से नहीं केवल सिंगल विंडो क्लीयरेंस मिलेगा। प्रदेश पर्यावरण क्लीयरेंस में भी देश के पांच राज्यों में से एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब हम सभी उत्तर प्रदेश निवासियों के अथक प्रयासों से संभव हो सका है।
देश के दिग्गज उद्योगपति कर रहे भागीदारी
इस आयोजन में देश के दिग्गज उद्योगपति भागीदारी कर रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एचसीएल ग्रुप के चेयरमैन शिव नाडर, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के सीईओ एंड प्रेसीडेंट अहमद-अल-शेख, सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट एंड सीईओ एचसी हांग, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी व मेदांता एंड हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन नरेश त्रेहन हैं।
विभिन्न सत्र होंगे आयोजित
उद्घाटन सत्र के बाद अपराह्न 02 बजे से साढ़े तीन बजे तक फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्री, डिफेंस एण्ड एयरो स्पेस मैन्युफैक्चरिंग तथा इलेक्ट्राॅनिक्स मैन्युुफैक्चरिंग पर केन्द्रित 03 पैरेलेल सेशन होंगे। अपराह्न 03ः45 बजे से 05ः15 बजे तक टूरिज्म एण्ड फिल्म, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और पावर एण्ड रिन्युएबल इनर्जी पर आधारित तीन सत्र आयोजित होंगे। इस शिलान्यास समारोह से जुड़ी परियोजनाओं के पूरे होने पर करीब ढ़ाई लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यह दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो रही है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं के एमओयू हुए थे। इनमें से 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 29 जुलाई को किया था। समारोह में भाग लेने के लिए प्रमुख उद्योगपति शनिवार को ही राजधानी पहुंच गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर सभी को रात्रिभोज भी दिया।