एथेंस, 07 जुलाई (हि.स.)। ग्रीस में ‘बेल आउट’ काल के बाद पहली बार रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंजर्वेटिव विपक्ष प्रधानमंत्री एलेक्सिस टीसिपारा की सीरिजा पार्टी को सत्ता से बेदखल कर देगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीस में लंबे समय तक आर्थिक संकट से जूझने वाले और करीब पांच साल तक देश के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने वाले टीसिपारा सर्वेक्षण में दर्शायी गई दस अंकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। हालांकि वर्षों से देश में उच्च कर दर की वजह से लोगों में भारी असंतोष है। वैसे टीसिपारा करीब एक सदी से ज्यादा समय बाद ग्रीस के युवा प्रधानमंत्री के रूप में कार्य भार संभाला था।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, ग्रीस में स्थानीय समय सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम सात बजे तक जारी रहेगा। देश में कुल मतदाता करीब एक लाख हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। एथेंस समाचार एजेंसी के मुताबिक, मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद एक्जिट पोल दिखाए जाने लगेंगे और रात नौ बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
हालांकि तीन चुनावी सर्वेक्षणों में कंजर्वेटिव न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के जीतने और टीसिपारा की हार की उम्मीद जाहिर की गई है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों से मतदाताओं को समझाने और उन्हें मतदान केंद्रों तक लाने का आह्वान किया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि वह सकारात्मकता और दृढ़ता के साथ अंतिम क्षण तक लड़ेंगे। टीसिपारा ने कहा है कि मतपत्र खाली हैं और विकद्यल्प खुले हुए हैं।