सोशल मीडिया पर नागपुर में 59 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबरें निराधार : केंद्र
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर में 59 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की अफवाह निराधार है।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लीप वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि नागपुर में 59 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। यह पूरी तरह से निराधार और कोरी अफवाह है।
सरकार द्वारा जारी बयान में इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा गया है कि सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की निराधार और फर्जी खबरों को लोग साझा (शेयर) करने से बचें और ऐसी अफवाहों से दूरी बनाएं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक की पूर्णबंदी (लॉकडाउन) का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग (लोगों से मिलने-जुलने से बचें) को बनाए रखें।
इस बीच, फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कोरोना वायरस की महामारी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी प्रसारित हो रही हैं।