सरकार ने डायग्नॉस्टिक किट के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया
नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारत सरकार ने जांच किट (डायग्नॉस्टिक किट) के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। दरअसल सरकार ने देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच में जांच किट के निर्यात को हतोत्साहित करने के लिए ये कदम उठाया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की तरफ से शनिवार को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि जांच किट के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाता है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि इस कदम से कोविड-19 से निपटने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस के मरीजों की जांच के लिए ये किट जरूरी होती है। इससे पहले जांच किट के निर्यात पर किसी तरह का अंकुश नहीं था।
उल्लेखनीय है कि इस किट के निर्यात पर अंकुश लगाने का मतलब है कि अब निर्यातकों को विदेश में इसका खेप भेजने के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।