सरकार को चालू वित्त वर्ष में 5 सीपीएसई से 814 करोड़ रुपये लाभांश मिले

0

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सरकार को 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) से वित्त वर्ष 2021-22 में लाभांश किस्त के रूप में लगभग 814 करोड़ रुपये मिले हैं। वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

दीपम सचिव ने ट्विटर पर लिखा है कि सरकार ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), हुडको और ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) सहित 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों से करीब 814 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं। इनमें पीएफसी और हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) से क्रमश: 296 करोड़ रुपये और 233 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है जबकि ओआईएल, केआईओसीएल और एसजेवीएन ने क्रमश: 92 करोड़ रुपये, 99 करोड़ रुपये और 94 करोड़ रुपये लाभांश की किस्तें दी हैं।

दीपम की वेबसाइट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अब तक भारत सरकार को केंद्रीय लोक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 8,096 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा 9,110 करोड़ रुपये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर जुटाए गए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *