ब्रिटिश नागरिकों के लिए अब 10 दिन का क्वारंटीन खत्म, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया निर्देश
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशील्ड की दोनों डोज लिए भारतीयों के लिए क्वारंटीन खत्म करने के ब्रिटेन के फैसले के बाद भारत ने भी यात्रा परामर्श वापस ले लिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन का नियम को निरस्त कर दिया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 अक्टूबर को आधिकारिक आदेश में कहा कि उभरते परिदृश्य के आधार पर, यह निर्णय लिया गया है कि संशोधित दिशा-निर्देश वापस लिया गया माना जाए और अंतरराष्ट्रीय आगमन पर 17 फरवरी को जारी पूर्व के दिशा-निर्देश ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों पर लागू होंगे।
बता दें कि कोविशील्ड की दोनों खुराक लगवाने के बाद भारत से ब्रिटेन जाने वाले लोगों के लिए अनिवार्य जांच और क्वारंटीन नियमों को ब्रिटिश सरकार ने खत्म कर दिया है। उसके बाद भारत सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है। ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए 10 दिन का क्वारेंटाइन अनिवार्य कर दिया गया था।