बीपीसीएल की नीलामी में बोली लगाने की प्रक्रिया 13 जून तक बढ़ी
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिम. (बीपीसीएल) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए नीलामी में बोली लगाने की प्रक्रिया बढ़ा दी है। सरकार ने मंगलवार को इस प्रक्रिया की समय-सीमा को 13 जून तक बढ़ा दिया है।
सरकार ने कंपनी में अपनी पूरी 52.98 फीसदी की हिस्सेदारी को नीलामी के जरिए बेचने को लेकर इस महीने के शुरुआत में ही रूचि पत्र आमंत्रित किया था। दरअसल इच्छुक पार्टियों को निविदाएं प्रस्तुत करने के लिए दो मई तक का समय दिया गया था।
एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए अब सरकार ने इसकी समय-सीमा को बढ़ाकर 13 जून शाम पांच बजे तक कर दिया है, जिसके मुताबिक लिखित प्रश्न पूछने की समय-सीमा को बढ़ाकर 16 मई किया गया है, जबकि पहले यह 4 अप्रैल थी।