मैसूरु, 04 अगस्त (हि.स.)। अयोग्य ठहराए गए जेडीएस विधायक ए.एच. विश्वनाथ ने रविवार को कहा कि गठबंधन सरकार की अस्थिरता के लिए भाजपा और बागी विधायक जिम्मेदार नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन सरकार के नेताओं की वजह से सरकार अस्थिर थी। विश्वनाथ ने घोषणा की कि वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में विश्वनाथ ने कहा कि उन्होंने जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक पद से इस्तीफा अपमान के कारण दे दिया। इस्तीफा देने वाले सभी अन्य विधायकों ने भी उसी कारण से यह कदम उठाया है और इसमें कोई ‘ऑपरेशन कमल’ नहीं हुआ है।
विश्वनाथ ने पूर्व मंत्री सारा महेश के उस आरोप का जवाब दिया कि जिसमें कहा गया कि विश्वनाथ 28 करोड़ रुपये में बिके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सिद्धारमैया के कारण कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। विश्वनाथ ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया जहां मौजूद होते थे, मुझे वहां जाने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को सत्ता का लालच है।