जीपीएफ पर सरकार ने घटाई ब्याज दर, अब मिलेगा 7.9 फीसदी

0

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह घोषणा की जाती है कि जनरल प्रोविडेंट फंड और इसी तरह के अन्य फंड्स पर एक जुलाई, 2019 से 30 सितंबर, 2019 तक ब्याज दर 7.9 फीसदी होगी। यह दर एक जुलाई 2019 से लागू होगी।



नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) पर ब्याज दर में कटौती की है। केंद्र सरकार ने जीपीएफ और दूसरे समान फंड्स में जुलाई-सितंबर, 2019 के  लिए ब्यााज दर मंगलवार को घटाकर 7.9 फीसदी कर दिया है।

पिछली तिमाही में जनरल प्रोविडेंट फंड और अन्य- समान फंड्स पर ब्याज दर 08 फीसदी थी। जीपीएफ पर संशोधित ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, इंडियन रेलवे और  रक्षा बलों की भविष्य निधियों पर लागू होगी। गौरतलब है कि ये दर सार्वजनिक भविष्य निधि के अनुरूप है।

 दरअसल वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह घोषणा की जाती है कि जनरल प्रोविडेंट फंड और इसी तरह के अन्य फंड्स पर एक जुलाई, 2019 से 30 सितंबर, 2019 तक ब्याज दर 7.9 फीसदी होगी। यह दर एक जुलाई 2019 से लागू होगी।

 प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों में की गई कटौती इस प्रकार है:

  1. जनरल प्रोविडेंट फंड (सेंट्रल सर्विसेज)
  2. कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड (इंडिया)
  3. स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड
  4. इंडियन ऑर्डिनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड
  5. इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज वर्कमैन प्रोविडेंट फंड
  6. जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विसेज)
  7. डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स प्रोविडेंट फंड
  8. आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल प्रोविडेंट फंड
  9. इंडियन नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन प्रोविडेंट फंड


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *