नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना की राशि और आयु सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में एक लिखित बयान में ये जानकारी दी है।
वित्त मंत्री ने अपने बयान में कहा कि पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने अटल पेंशन योजना के अंतगर्त पेंशन की रकम और आयु सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
पेंशन की रकम कस्टमर के अंशदान पर करती है निर्भर
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में चुनी गई धनराशि के आधार पर 60 साल के बाद एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर उपलब्ध कराने की गारंटी देती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही इस योजना में एक हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक के बीच मासिक पेंशन की गारंटी मिलती है लेकिन यह धनराशि कस्टमर के अंशदान पर निर्भर करता है, जिसका लाभ उठाने के लिए आपको न्यूनतम 42 रुपए महीने का अंशदान करना होगा।
सब्सक्राइबर की मौत पर जीवन साथी को मासिक पेंशन
अटल पेंशन योजना का सबसे पॅाजिटिव पहलू यह है कि इसके सब्सक्राइबर की असमय मौत हो जाने पर जीवन साथी को मासिक पेंशन मिलती है। इसके अलावा सब्सक्राइबर और जीवन साथी की मृत्यु पर नॉमिनी को 8.5 लाख रुपए की एकमुश्त रकम भी मिलती है।