बठिंडा /चंडीगढ़ , 23 दिसम्बर ( हि.स.)। सरकार से बकाया राशि नहीं मिली तो बस चालक ने सरकारी बस ही चोरी कर ले गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बस बरामद कर ली है। मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
पुलिस के अनुसार आरोपित सुखजीत सिंह करीब ढाई वर्ष पहले पंजाब सरकार की किलोमीटर स्कीम में ‘आउटसोर्स ‘ कर्मचारी के रूप में कायरत था। उसका आरोप है कि ठेकेदार ने उसके वेतन के कुछ राशि नहीं दी। पीआरटीसी के अधिकारी भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे थे। अंतत: परेशान होकर उसने बस चालक के वेष में गत रात बस अड्डा आकर वहां खड़ी बस चोरी कर ले गए। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना का पता बस अड्डा के सुरक्षा विंग को भी नहीं चला। बाद में पता चला तो बठिंडा पुलिस ने आरोपित सुखजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित सुखदेव बस को कबाड़ियों को बेचना चाहता था।उसने बस की बैटरियां, तेल और अन्य सामान निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।