लॉकडाउन में किसान करें खेती-बाड़ी : सरकार
नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। सरकार ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच किसानों को खेती-बाड़ी करने की छूट दी है। वहीं इस दौरान रासायनिक खाद, कीटनाशक और बीजों का उत्पादन, वितरण और उसकी बिक्री भी होती रहेगी।
इस संबंध में केंद्रीय गृह सचिव ने एक आदेश जारी किया है। उसके मुताबिक लॉकडाउन में किसान खुद और मजदूरों के साथ खेत में काम कर सकेंगे। यही नहीं कृषि उपकरणों को किराए पर देने वाले कस्टम हायरिंग सेंटर भी सुचारू रूप से काम करेंगे। इस दौरान रासायनिक खाद, कीटनाशक और बीजों का उत्पादन, वितरण और उसकी बिक्री भी होती रहेगी। इसके अलावा किसान तैयार फसल को मंडी तक ले जा सकेंगे और उसकी सरकारी एजेंसियां खरीद करेंगी। गेहूं फसल काटने को मौसम को देखते हुए सरकार ने कंबाइन हार्वेस्टर और इस तरह के अन्य उपकरणों की एक राज्य से दूसरे राज्य में होने वाली आवाजाही को भी लॉक डाउन से छूट दे दी है।
गौरतलब है कि 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा। इस दौरान पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया है। लोगों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं है और बार-बार घरों में रहने की अपील की जा रही है। जरूरी सामानों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ किराना और मेडिकल स्टोर्स को कुछ घंटे की छूट दी गई है।