मुख्यमंत्री से राज्यपाल ने पूछा- डब्ल्यूएचओ को रेड कारपेट, सेंट्रल टीम को रोका क्यों?

0

कोलकाता, 23 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीखे सवाल किए हैं। कोरोना की वजह से बने हालात का जायजा लेने पहुंची सेंट्रल टीम को रोके जाने पर उन्होंने ममता सरकार की निंदा करते हुए कहा है कि केंद्रीय टीम को बिना रोक-टोक काम करने दिया जाना चाहिए। गुरुवार की सुबह राज्यपाल ने एक ट्वीट किया है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने कहा है कि मैं ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि केंद्रीय टीमों को सहज तरीके से अपना काम करने दिया जाए। मैं केंद्रीय टीम को लेकर चिंतित हूं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम आई थी तो पूर्व मेदिनीपुर और विष्णुपुर गई थी। उनके लिए सरकार ने लाल कालीन बिछाया था। सरकार घोषणा करे कि डब्ल्यूएचओ की यात्रा के क्या परिणाम और लाभ है? अब समय आ गया है कि संविधान को संभाला जाए।
उल्लेखनीय है कि चिट्ठी के जरिए राज्य सरकार कह तो रही है कि वह केंद्रीय टीम को हर तरह की मदद देगी लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही। इसी वजह से टीम अपना काम नहीं कर पा रही है। केंद्र सरकार ने चेतावनी भरी चिट्ठी ममता सरकार को लिखा था और कहा था कि अगर राज्य सरकार असहयोग करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन पिछले चार दिनों से टीम आकर बंगाल में फंसी हुई है और कोई काम नहीं कर पा रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *