बंगाल में केंद्र ने भेजा 10 हजार जांच किट : राज्यपाल
कोलकाता, 29 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को दावा किया है कि जानलेवा कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने बंगाल में 10 हजार जांच किट भेजा है। इसके साथ ही राज्यपाल ने यह भी नसीहत दी है कि आपदा की इस घड़ी में राजनीतिक बंदिशें तोड़कर एकजुट काम करने की जरूरत है। रविवार को राज्यपाल ने इस बारे में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आज तेजी से फैलते जा रहे कोरोना वायरस का सामना देश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर एकजुटता दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत किया है। मैं राज्य और केंद्र दोनों के संपर्क में लगातार बना हुआ हूं। जांच के लिए 10 हजार किट केंद्र सरकार ने बंगाल को भेजा है। हमें और अधिक सतर्क होना होगा क्योंकि महामारी का संकट गहराता जा रहा है। यह ऐसा समय है। जब हमें राजनीति को छोड़कर एकजुट तरीके से काम करना होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विभिन्न मौके पर दावा करती रही हैं कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस जांच के लिए आवश्यक टेस्ट किट की कमी है। इसे लेकर बाबुल सुप्रियो ने पहले दावा किया था कि केंद्र सरकार ने राज्यों को पर्याप्त संख्या में जांच किट भेजा है। ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं।