लोगों की जरूरतें पूरी करने में सफल नहीं ममता सरकार : राज्यपाल धनखड़
कोलकाता, 10 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के समय पश्चिम बंगाल के लोगों की जरूरतें पूरी करने में ममता बनर्जी की सरकार विफल रही है। रविवार को राज्यपाल ने एक के बाद एक दो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि संकट के समय मुख्यमंत्री मौजूद नहीं हैं। यह ऐसा समय है जब किसी को भी बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता। चिंताजनक बात यह है कि मौजूदा स्थिति में बंगाल के लोगों की जरूरतें पूरा करने में ममता बनर्जी की सरकार विफल है। आज के समय में जब जनता उनकी ओर उम्मीद से देख रही है, उन्हें उनकी उम्मीदों की कोई परवाह नहीं। उन्हें लगता है कि वह कुछ छुपा लेंगे। तो बेवकूफ हैं क्योंकि जनता है इसके सामने कुछ भी छिपा नहीं रहता, सबकुछ जानती है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर चल रहा है। ट्विटर के जरिए राज्यपाल लगातार ममता बनर्जी पर सवाल खड़ा करते रहते हैं। इसे लेकर सीएम ने चिट्ठी लिखकर आपत्ति भी जताई है और राज्यपाल को संवैधानिक दायरे में रहने की नसीहत भी दी है।