सरकार जल्द ही चार लाख 76 हजार रिक्त पदों को भरेगी : जितेन्द्र सिंह
नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार विभिन्न विभागों से जुड़े 4 लाख 76 हजार रिक्त पदों को जल्द ही भरेगी। इसके तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी), डाक विभाग और रक्षा मंत्रालय आदि में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गुरुवार को राज्यसभा में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने किरोड़ीलाल मीणा के एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।
मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान यूपीएससी, एसएससी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने क्रमशः 4399, 13,995 और 1,16,391 पदों को भरने की सिफारिश की है। इसके अलावा भी एसएससी, आरआरबी, डाक विभाग और रक्षा मंत्रालय ने अतिरिक्त 3,41,907 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है।