सरकार 79 लाख नौकरीपेशा वालों को 4800 करोड़ रुपए की देगी मदद
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोविड-19 की महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने नौकरी करने वालों की मदद के लिए एक ऐसा कदम उठाया है जिसका फायदा सीधे तौर पर कर्मचारियों और कंपनियों को मिलेगा। इससे 79 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। साथ ही, 3.8 लाख कंपनियों को भी फायदा होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने यह योजना प्रधानमंत्री गरीबी कल्याण योजना के लिए तैयार की है। इसके तहत सरकार 4800 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
इस संबंध में श्रम मंत्रालय ने शनिवार को कहा, ’26 मार्च को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किए गए ऐलान के अनुसार, केंद्र सरकार सब्सक्राइबर्स के ईपीएस और ईपीएफ अकाउंट्स में इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिज्म के तहत क्रेडिट करेगी।’ केंद्र सरकार ने पहले यह बताया था कि अगर कोई कर्मचारी ईपीएफ के अंतर्गत आने वाली संस्था में काम करता है और उसकी सैलरी 15 हजार रुपए या इससे कम है तो उनके ईपीएस और ईपीएफ में अगले 8 महीने तक सरकार योगदान देगी। यह सुविधा केवल उन्हीं कर्मचारियों की मिल सकेगी, जहां कर्मचारियों की संख्या 100 से कम हैं और कंपनी में 90 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी 15 हजार रुपए से कम है।
मंत्रालय ने बताया इसके तहत करीब 79 लाख कर्मचारी और 3.8 लाख कंपनियों को लाभ मिलेगा। एक अनुमान के अनुसार, केंद्र सरकार इस पर 3 महीनों में 4800 करोड़ रुपए खर्च करेगी। गौरतलब है कि 26 मार्च को केंद्र सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन को देखते हुए 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था।