सरकार एक लाख टन प्याज का 2020 में बनाएगी बफर स्टॉक
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने अगले साल (2020 में) एक लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाने का निर्णय किया है। दरअसल प्याज की कीमत में आए मौजूदा उछाल तथा आने वाले समय में ऐसी स्थिति से बचने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने चालू वर्ष 2019-20 में 56 हजार टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया था, लेकिन यह बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने में नाकाम रहा। प्याज की कीमत अभी भी देश के अधिकांश शहरों में 100 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर है। सरकार ने प्याज की कीमत में आई उछाल को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी के जरिए विदेश से प्याज आयात करने के लिए विवश होना पड़ा।
अधिकारी ने बताया कि हाल में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष के लिए करीब एक लाख टन प्याज का बफर स्टॉक सृजित किया जाएगा। सरकार की बफर स्टॉक रखने वाली संस्था भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन परिसंघ (नाफेड) अगले साल ये जिम्मेदारी निभाएगा। नाफेड मार्च-जुलाई के दौरान रबी मौसम में उत्पादित होने वाले प्याज की खरीदारी करेगा।