सरकारी नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी !
छत्तीसगढ में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका हाथ लगा है. राज्य की विष्णुदेव साय की अगुआई वाली बीजेपी सरकार ने नौकरी देने के अपने चुनावी वायदे पर अमल शुरू कर दिया है. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकली है. कृषि सहित आठ विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वित्त विभाग ने तीन हजार चार सौ चौहत्तर पदों के लिए मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अन्य सभी विभागों में भी खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद सभी विभाग प्रस्ताव बनाने और उसकी स्वीकृति लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं. रिक्त पदों पर अलग-अलग चरणों में भर्ती की जाएगी.
जिन विभागों में भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है वो हैं, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कुल 181 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं गृह विभाग में सूबेदार, उप पुलिस निरीक्षक, प्लाटून कमांडर, नगर सैनिक सहित कुल 806 पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति मिली है.
इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स और अन्य कैटेगरी में कुल 1201 पदों को भरा जाना है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक मार्शल और आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भी बहाली प्रक्रिया जारी है.
वन विभाग अलग-अलग कैटेगरी के 66, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न संवर्ग के 237, विधि विभाग के अंतर्गत कुल 362 और कृषि विभाग के अंतर्गत 321 पदो पर भी भर्ती के लिए रास्ता खुल गया है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भर्तियों में युवाओं को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ भी मिल रहा है