बेगूसराय, 14जुलाई(हि.स.)। एक दिन के दौरे पर बेगूसराय पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने रविवार को भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दृढ़ संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ता भाजपा परिवार के सदस्यों में इजाफा करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं, वह काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि विचार परिवार से सम्बन्ध रखने वाले लोगों के अलावा अन्य विचारधारा के लोगों का भाजपा के प्रति झुकाव इस बात का संकेत है कि साफ नीयत के साथ विकास की नीति अपना कर जिस प्रकार से भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है वह भारतीय समाज के हर आयु वर्ग के लोगों को सहर्ष स्वीकार है।
जनसंख्या नियंत्रण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व बनता है कि जनसंख्या का विस्फोट रोकने के लिए जनजागृति की एक मुहिम चलाएं जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी संसाधनों के पूर्णता में संरक्षित जीवन व्यतीत कर सके। पिछले वर्षों में भारत ने अपने सर्वांगीण विकास की जो पटकथा लिखी है उसे निरंतर जारी रखने के लिए हमें जनसंख्या नियंत्रण कानून का सर्वसम्मति से अनुपालन करना होगा। उन्होंने संसद सत्र समाप्ति के बाद बेगूसराय आकर यहां की जनसमस्याओं को संकलित कर उसके उचित निराकरण की बातें भी कहीं ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जनसमर्थन को आशा एवं विश्वास का दृढ़ संकल्प मानते हुए भाजपा अपने परिवार का विस्तार करने में लगी हुई है। बेगूसराय सैदव से विकासवादी परिवर्तन की ओर जुड़ा रहता है। ऐसे में पिछले कार्यकाल में केंद्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र के अन्य कई जिलों की अपेक्षा बेगूसराय में हुए कार्यों को आधार मान कर आने वाले वर्षों में बेगूसराय के सर्वांगीण विकास हेतु भाजपा में अपना विश्वास बनाए रखा है। प्रो राकेश सिन्हा द्वारा सदन मे उलाव हवाई अड्डे को चालू करने एवं बेगूसराय में एम्स के स्थापना की मांग की सराहना करते हुए राज्यसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर निजी विधेयक प्रस्तुत करने के लिए पर कार्यकर्ताओं के जोरदार तालियों के गड़गड़ाहट के बीच उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला सदस्यता प्रभारी बलराम सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, सर्वेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार अमर, जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, राजीव वर्मा, जिला मंत्री सीताराम सिंह, कुंदन भारती, सरोजनी कुशवाहा, मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, जिला कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल एवं सदस्यता सह प्रमुख शशिकान्त दास समेत विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल थे।
इससे पहले प्रो राकेश सिन्हा ने बदमाशों के हमला से घायल स्वर्ण व्यवसायी विजय दास से अस्पताल जाकर मुलाकात की। उन्होंने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आपत्ति एवं चिंता जताते हुए डीएम से वार्ता कर विधि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने की बात कही है।उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनों ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर विश्वास करती है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना क्षम्य नहीं है।