कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता : नरेंद्र मोदी

0

सोनभद्र, 11 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस सहित सपा-बसपा गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महामिलावटी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल देगी। कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता। मजबूत और शक्तिशाली भारत के लिए आपका एक वोट शक्तिशाली भारत का गठन करेगा। 

प्रधानमंत्री सोनभद्र जिला मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज नगर से चार किलोमीटर दूर सजौर गांव में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। भोजपुरी में अपने सम्बोधन की शुरूआत कर प्रधानमंत्री ने अपने पांच साल के उपलब्धियों को गिनाया। अपनी सरकार को पिछली सरकारों से बेहतर बता प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 साल पहले आज ही का दिन था, जब भारत ने परमाणु परीक्षण कर ऑपरेशन शक्ति को सफलतापूर्वक पूरा किया था। प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को बधाई देकर कहा कि आपने अपने मेहनत से देश को गौरवान्वित किया।

जनसभा में भारी भीड़ से उत्साहित प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा-अपना दल (एस) के संयुक्त उम्मीदवार पकौड़ी लाल के लिए लोगों से वोट मांगकर सपा—बसपा गठबंधन को सीधे निशाने पर लेकर लोगों को तीसरे मोर्चे की सरकार की याद दिलायी।

उन्होंने कहा कि तब महामिलावटी सरकार थी, समाजवादी पार्टी मंत्रिमंडल में थी। इन लोगों ने देश का क्या हाल कर दिया था। महामिलावटी सरकार ने हमारे पूरे खुफिया तंत्र को दीमक लगा कर खोखला कर दिया था। इसका खामियाजा देश को लंबे समय तक भुगतना पड़ा था।

मोदी ने तीसरे मोर्च की सरकार का कच्चा चिठ्ठा खोल कर कहा कि तब देश घोटालों से घिर गया। देश का नाम दुनिया भर में बदनाम हुआ। सत्ता के गलियारों पर दलालों ने कब्जा कर लिया था। कांग्रेस को निशाने पर लेकर कहा कि रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले देश को आगे बढ़ाने के लिए बड़े फैसले नहीं ले पाये।

 प्रधानमंत्री ने लोगों में राष्ट्रीय भावनाओं को जगा संवाद शैली में कहा कि जब जनता जाग जाती है, तो इस अहंकार को पहचान जाती है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के नेता कभी नहीं बताते हैं कि राष्ट्र के लिए उनकी नीति क्या है। इनके लिए मोदी को गाली देना सबसे ऊपर है। प्रधानमंत्री ने हमलावर तेवर में कहा कि जिन्होंने पहले यूपी को बर्बाद किया वह अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए आपस में गले मिल गए। जो कभी एक दूसरे को जेल भेजना चाहते थे, वह आज उन्हें महल भेजना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मिलकर जो महामिलावटी चुनाव लड़ रहे हैं, वे 23 मई के बाद सांप-बिच्छू की तरह लड़ेंगे। उन्होंने एयर स्ट्राईक का जिक्र कर कहा कि आतंकी हमलों को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान को अब ऐसा करने की जुर्रत करने में 100 बार सोचना होगा। हमने डर कर जीने की आदत के पैमाने बदल दिए। देश में आतंकवाद, नक्सलवाद को कोई स्थान नहीं, इन्हें हर हाल में कुचलने के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली का यह चौकीदार देश वासियों के लिए हर वक्त चौकन्ना है। हम गरीब है, गरीबों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *