बदरीनाथ हाईवे पर मलबे में दबी बस, पांच के मरने की आशंका

0

मंगलवार सुबह यात्रियों की एक बस बदरीनाथ धाम से यात्रा कर लौट रही थी। तभी लामबगड़ स्लाड जोन में ऊपर से भारी मलवा आने से बस दब गई।



गोपेश्वर, 06 अगस्त (हि.स.)। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में मंगलवार को पहाड़ी से मलवा आने से बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौटर रही तीर्थयात्रियों की एक बस मलबे में दब गई। हादसे में पांच यात्रियों की मरने की आशंका जताई जा रही है। वाहन में 13 लोग सवार थे, जिसमें पांच लोगों को निकाल कर पाडुकेश्वर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया है जबकि आठ लोग अभी वाहन में फंसे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।
मंगलवार सुबह यात्रियों की एक बस बदरीनाथ धाम से यात्रा कर लौट रही थी। तभी लामबगड़ स्लाड जोन में ऊपर से भारी मलवा आने से बस दब गई।
पुलिस के अनुसार यहां पर अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बस में फंसे लोगों को निकालने में दिक्कतें आ रही है। वाहन को निकालने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *