गूगल की सेवाएं प्रभावित

0

सोशल मीडिया में लोगों ने की शिकायत



नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (हि.स.)। सर्च इंजन गूगल की ओर से दी जाने वाली कई सेवाएं सोमवार शाम को प्रभावित हुईं, जिसके चलते पूरी दुनिया में हजारों लोग जीमेल, हैंगआउट, ड्राइव और यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं कर पाए। हालांकि गूगल का सर्च इंजन पहले की तरह ही काम करता रहा। करीब 45 मिनट तक सेवाएं प्रभावित रहने के बाद फिर से बहाल हो गईं।

पूरी दुनिया में अचानक यूट्यूब डाउन होने के बीच वीडियो स्टिमिंग टेक ने ट्वीट कर कहा, “हम इस बात से वाकिफ हैं कि अभी आप में से कई लोगों को यूट्यूब चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी टीम जानती है और इसे देख रही है, जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट देंगे।”

दुनिया भर में गूगल सेवाओं का बाधित होने के चलते सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने शिकायतें करनी शुरू कर दीं। इस दौरान स्कूलों में होने वाली ऑनलाइन क्लास और लोगों के बीच होने वाली मीटिंग भी प्रभावित रही। कुछ समय बाद गूगल की ये सेवाएं फिर से काम करने लगीं। अभीतक सेवा प्रभावित होने के बारे में कोई विशेष कारण सामने नहीं आया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *