कोरोना वायरस संकट में गूगल ने 800 मिलियन डॉलर दिए दान
वाशिंगटन, 28 मार्च (हि.स.)। कोविड-19 से लडऩे के लिए उपयोग की जाने वाली चिकित्सा आपूर्ति के उत्पादन के लिए गूगल की स्वामी कंपनी अल्फाबेट इंक 800 मिलियन डॉलर से अधिक धनराशि का दान करेगा। गूगल के मुख्य अधिकारी सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को कहा कि सरकारों, स्वास्थ्य संगठनों और व्यवसायों को विज्ञापन मदद भी दी जाएगी।
पिचाई ने कहा कि कंपनी मैगीड ग्लव एंड सेफ्टी के साथ दो से 3 मिलियन फेस मास्क का उत्पादन करने के लिए काम कर रही है। गूगल चिकित्सा उपकरणों और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के लिए उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के प्रयासों में वित्तीय मदद करेगी।
तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में करीब 25,000 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस ने दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर दिया है और चेहरे के मॉस्क और वेंटिलेटर सहित चिकित्सा उपकरणों की कमी आ गई है।
पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर सक्रिय छोटे और मझोले कारोबारियों को 340 मिलियन डॉलर और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और कई सरकारी एजेंसियों को 250 मिलियन डॉलर की विज्ञापन सहायता उपलब्ध कराएगी।