नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। गूगल ने शुक्रवार से पेरिस में शुरू हो रहे महिला फुटबॉल विश्व कप के लिए खास डूडल बनाया है। डूडल में विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों के खिलाड़ियों का एक कोलाज है। विश्व कप के पहले मैच में आज मेजबान टीम फ्रांस और दक्षिण कोरिया का आमना-सामना होगा। दरअसल यह पहला मौका है, जब फ्रांस की राजधानी पेरिस इस फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इस फीफा विश्व कप में 24 टीमें खिताब जीतने के लिए खेलेंगीं।
खास बात है कि विश्वकप जीतने वाली टीम को 24 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। । महिला फीफा विश्व कप 7 जून से लेकर 7 जुलाई 2019 तक चलेगा। एक महीने तक खेले जाने वाले इस फीफा विश्व कप में 24 टीमों को 6 ग्रुप में रखा गया है। इस बार विश्व कप में चिली, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जमैका की टीमें पदार्पण करेंगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सात बार हुए महिला विश्व कप के खिताब को अमेरिका ने तीन, जर्मनी ने दो, नार्वे और जापान ने 1-1 बार जीता है।