शेयर बाजार की शानदार रिकवरी निगेटिव सेंटीमेंट्स के बावजूद ,दिखाई सेंसेक्स ने 888 अंक की तेजी

0

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही बुरी तरह से टूट कर खुले शेयर बाजार ने आज कारोबार खत्म होने के पहले शानदार रिकवरी की। निगेटिव सेंटीमेंट्स और बिकवाली के दबाव का सामना करने के बाद तेज लिवाली की मदद से शेयर बाजार ने जोरदार कमबैक किया। इस कारण बीएसई का सेंसेक्स 230.01 अंक उछलकर और निफ्टी 63.15 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।
आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 456.9 की कमजोरी के साथ 51,887.55 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 157.5 अंक की कमजोरी के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। निराशाजनक माहौल में ट्रेडिंग की शुरुआत होने के कारण शुरू में कुछ मिनट तक तेज बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स और फिसलते हुए 604.26 अंक नीचे लुढ़क कर 51,740.19 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शेयर बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिसके कारण बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ने लगा।
लगातार हो रही खरीदारी के बल पर डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स आज के न्यूनतम स्तर 51,740.19 से 426 अंक की छलांग लगाकर 52,166 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार पर लेवाल हावी हो गए। पहले 1 बजे के आसपास सेंसेक्स ने 604 अंकों की रिकवरी कर हरे निशान तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। बाद में तेजी का रुख बरकरार रखते हुए आज के न्यूनतम स्तर से 888.99 अंक की मजबूती दिखाते हुए 52,629.18 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इंट्रा डे सौदों के निपटारे के कारण सेंसेक्स के इस स्तर में कुछ कमी आई और वो 230.01 अंक की मजबूती के साथ 52,574.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 157.5 की कमजोरी के साथ 15,525.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 20.20 की गिरावट भी आई। जिसके कारण निफ्टी 15,505.65 अंक के स्तर तक फिसल गया। इसके बाद बाजार में लिवाल हावी हो गए, जिनके बल पर निफ्टी ने सधी चाल में ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।
लिवाली के बल पर निफ्टी लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा था लेकिन बिकवाली का दबाव भी उस पर लगातार बना हुआ था। इसी वजह से निफ्टी को आज के न्यूनतम स्तर से 177.7 अंक चढ़कर हरे निशान तक पहुंचने में करीब 4 घंटे का समय लग गया। एक बार हरे निशान में पहुंचने के बाद निफ्टी लगातार आगे बढ़ता गया और आज के लोअर लेवल से 259.50 अंक चढ़कर 15,756.15 अंक तक पहुंच गया। बाद में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी में भी मामूली कमजोरी आई और इसने 63.15 अंक की मजबूती के साथ 15,746.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार में बड़े शेयरों में रिकवरी के बीच छोटे और मंझोले शेयर में भी जमकर खरीददारी हुई। निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स कारोबार खत्म होने समय के समय तक 0.65 फीसदी तक मजबूत हो चुका था। मिडकैप इंडेक्स में भी 0.79 फीसदी की मजबूती आ गई थी। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी की शानदार तेजी आई, वहीं निफ्टी के ऑटो इंडेक्स 0.41 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.28 फीसदी तक लुढ़क गए।
आज के कारोबार में सन टीवी नेटवर्क, टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टॉरेंट पावर, गुजरात गैस, डीएलएफ, जीएमआर इंफ्रा, पिडीलाइट इंडस्ट्री, पिरामल एंटरप्राइजेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक, एनएमडीसी, बीईएल, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी जैसी कंपनियों के शेयर में आई मजबूती से शेयर बाजार को काफी सपोर्ट मिला। कॉलगेट पामोलिव, विप्रो, मारुति सुजुकी, पीवीआर और यूपीएल जैसी कंपनियों के शेयर की कमजोरी ने शेयर बाजार पर दबाव बनाया।
दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 5.29 फीसदी, एनटीपीसी 3.92 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.84 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.66 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.35 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर बने। यूपीएल 4.43 फीसदी, विप्रो 1.39 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.01 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.92 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर बने।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *