नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। रोहिणी कोर्ट रूम में जितेंद्र गोगी की हत्या करने के बाद पुलिस की गोली से ढेर हुए बदमाश राहुल उर्फ जग्गा के शव का सोमवार की शाम को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया। तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। रात नौ बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव को लेकर मेरठ के लिए रवाना हो गए। वहीं, दूसरे हमलावर जगदीप के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रविवार रात को ही राहुल के शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल के मोर्चरी से मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में लाया गया था। दोपहर करीब 12 बजे शव को एक्सरे के लिए ले जाया गया। जहां से तीन बजे शव के मोर्चरी पहुंचने पर डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम शुरू किया।
सुबह ही राहुल के जीजा, बहन, भाई और अन्य रिश्तेदार मोर्चरी पहुंच गए थे। यहां पर किसी भी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। पोस्टमार्टम के दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारी और स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों के मुताबिक रात नौ बजे पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद राहुल के परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया। परिजन उसके शव को लेकर मेेरठ के फफूंदा गांव के लिए रवाना हो गए।