पुलिस के गोताखोरों ने बचाया,गोवा की युवती भागीरथी नदी में बही

0

नई टिहरी, 03 अप्रैल (हि.स.)। गोवा से देवप्रयाग घूमने आई युवती पांव फिसलने से भागीरथी नदी में बह गई। पुलिस के गोताखोरों ने  युवती को बचा लिया। नदी के तेज बहाव के बाबजूद युवती ने भी हिम्मत नहीं हारी। बलखाती लहरों के बीच वह एक चट्टान को पकड़े रही।  यह हादसा शनिवार सुबह बदरी-केदार धर्मशाला के नीचे स्थित घाट का है।  युवती दिल्ली से चोपता तुंगनाथ ट्रैकिंग के लिए निकले 22 सदस्यीय दल के साथ शनिवार सुबह देवप्रयाग पहुंची थी।
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि साउथ गोवा स्थित वास्कोडिगामा निवासी निलान्जना पॉल (23) पुत्री निखिल राजन पॉल शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने साथियों के साथ भागीरथी घाट पर पहुंची। अचानक युवती का पांव फिसला और वह नदी की धार में बह गई। उसके साथ आये बडौत यूपी निवासी आकाश जैन, गुजरात निवासी नम्रता व प्रशांत ने युवती को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। उधर, निलान्जना ने हिम्मत न छोड़ते लगभग 100 मीटर आगे एक चट्टान को पकड़ लिया। भागीरथी के दूसरी और संगम पर स्नान करने नजफगढ़ से आये 30 वर्षीय पंकज ने युवती को बहते देखा तो वहां लगे साइन बोर्ड पर लिखे नम्बर पर उसने पुलिस को फोन किया।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर वह गोताखोर विपिन कण्डारी व पीयूष को लेकर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवती को भागीरथी नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ मीटर आगे ही संगम होने पर युवती के तेज बहाव के चपेट में आने की आशंका थी। ट्रैकिंग दल के सदस्यों ने देवप्रयाग पुलिस का आभार जताया है। पुलिस ने जूस पिलाकर युवती को हिम्मत और धैर्य बंधाया। बाद में युवती अपने दल के साथ चोपता तुंगनाथ के लिए रवाना हो गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *