दुनिया में कोरोना वायरस के 10 लाख मामले, मौतों की संख्या 50 हजार के पार
न्ययॉर्क/जेनेवा, 03 अप्रैल (हि.स.)। दुनिया भर में कोरोनावायरस के पुष्ट मामलों की संख्या गुरुवार को 10 लाख से अधिक हो गई और मृत्यु का आंकड़ा 50,000 से ज्यादा हो गया। अमेरिका ने किसी भी देश में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मौतों की सूचना दी है। दुनिया के आधे से अधिक आबादी को लॉकडाउन में रखने के बावजूद कोरोनावायरस ने हजारों लोगों का जीवन छीन लिया है। अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 इस समय अमेरिका में सबसे तेजी से फैल रहा है, जहां 243,453 संक्रमण और 5,926 मौतें हुई हैं। अमेरिका ने पिछले 24 घंटे में 1,169 मौतें देखीं हैं। वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया यह सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है। इससे पहले यह रिकार्ड इटली के नाम था, जहां 27 मार्च को 969 लोगों की मौत हुई थी।
लगभग 85 प्रतिशत अमेरिकी किसी न किसी रूप में घरों में रहने के आदेश के तहत हैं। इसके बादजूद अमेरिका में मौतों के बढ़ने की चेतावनी दी गई है। आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी फेमा ने गुरुवार को 100,000 बॉडी बैग के लिए अमेरिकी सेना से आग्रह किया है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दिसंबर में चीन में उभरने के बाद से कोविड-19 ने कम से कम 1,013,157 लोगों को संक्रमित किया है और इससे 52,983 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल यूरोप में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख से अधिक हैं।
इटली में कोरोनावायरस संक्रमण के 115,242, मामले और 13,915 मौतें हुई हैं, जबकि स्पेन में 110,238 मामले और 10,003 मौतें हुई हैं। स्पेन और ब्रिटेन ने पिछले 24 घंटों में क्रमश: 950 और 569 नई मौतों की जानकारी दी है। फ्रांस ने पिछले एक दिन में 471 मौतें दर्ज की गईं हैं।