कोरोना वायरस महामारी बना तो वैश्विक मंदी का खतरा : मूडीज

0

नई दिल्‍ली, 26 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी क्रेड‍िट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि यदि कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता है तो वैश्‍विक अर्थव्‍यवस्‍था मंदी की चपेट में आ सकती है।

रेटिंग एजेंसी ने मूडीज एनालिटिक्‍स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अब इटली और कोरिया में भी हो चुका है। ऐसे में इसके महामारी का रूप लेने की आशंका बढ़ गई है। जैंडी ने कहा कि कोरोना वायरस ने चीन की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा झटका दिया है, जो अब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन चुका है।

मूडीज ने कहा कि ‘कोविड-19′ यानी कोरोना वायरस वैश्विक अर्थव्यवस्था को कई तरीकों से झटका दे रहा है। चीन में व्यापार यात्रा और पर्यटन पूरी तरह ठप हो चुका है। दुनिया भर की एयरलाइन कंपनियों ने चीन के लिए उड़ान रोक दी है।

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि बंद कारखाने चीन की विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला पर निर्भर देशों और कंपनियों के लिए समस्या हैं। साथ ही एप्पल, नाइक और जनरल मोटर्स जैसी अमेरिकी कंपनियां भी इससे प्रभावित है। जैंडी ने कहा कि चीन में मांग घटने से अमेरिकी निर्यात प्रभावित होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम कोविड-19 है, जिसकी शुरुआत दिसंबर,2019 में चीन के वुहान से हुई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *