शिव नडार और मलिका श्रीनिवासन को दिया जाएगा ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड
वॉशिंगटन, 30 सितम्बर (हि.स.)। प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति शिव नडार और मलिका श्रीनिवासन को साल 2021 का ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड दिया जाएगा।
यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने गुरुवार को घोषणा की है कि इस साल एचसीएल के संस्थापक शिव नडार और ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर मलिका श्रीनिवासन को 6-7 अक्टूबर को होने वाले 2021 इंडिया आइडियाज समिट में सम्मानित किया जाएगा। साल 2007 से ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के उन शीर्ष कॉर्पोरेट अधिकारियों को दिए जाते हैं जिन्होंने अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया है और देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा देसाई बिसवाल ने कहा कि शिव नडार के नेतृत्व में एक आईटी कंपनी ने इनोवेशन और रिसर्च और डेवेलपमेंट के क्षेत्र में विकास कर नई बुलंदियां हासिल की हैं। दूसरी ओर मलिका श्रीनिवासन ने उत्पादन और कृषि दोनों क्षेत्रों में सार्वजनिक-निजी स्थान में कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है। कृषि में नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने पूरे भारत में ग्रामीण समुदायों में अवसर पैदा करने में मदद की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रसेकरन, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टेसलेट, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई नस्दाक की अध्यक्ष अडीना फ्राइडमेन को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।