वैश्विक स्तर पर कोरानावायरस से अब तक 3,282 लोगों की मौत : डब्लूएचओ

0

जिनेवा, 06 मार्च (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस से मरनेवालों का संख्या 3,282 हो गई है। यह आकड़ा डब्लूएचओ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में वैश्विक स्तर पर 2,241 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 84 लोगों की मौत हो गई है जिससे मरनेवालों की संख्या कुल 3,282 हो गई है।

जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 95,333 हो गई है इनमें 80,565 लोग चीन से हैं। दक्षिण कोरिया में 6284 लोग संक्रमित हैं और 42 लोग मर गए हैं। इटली में मरनावालों की संख्या 148 हो गई है। भूटान में पहले मामले की पुष्टि हुई है।

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से दिसम्बर 2019 से  घातक कोरोनावायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी और यह अह विश्वभर के 80 देशों में फैल गया है। तेजी से लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और मर रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने जनवरी के अंत में वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *