कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली में कम से कम छूट देने की जरूरत: डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन-3 के नियमों में ढील देने की मांग पर केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थति गंभीर है। इस संक्रमण को काबू करने के लिए बहुत कुछ करने की जरुरत है, इसलिए इस लॉकडाउन में कम से कम छूट दी जानी चाहिए।
सोमवार को रेड क्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली सरकार की मांग पर कुछ कहने पर इसे राजनीतिक तौर पर देखा जाने लगेगा, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है अभी कोरोना के हालात को संभालने की जरूरत है। हालांकि इस बारे में फैसला लेने का अधिकार प्रदेश सरकार को ही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-3 के नियमों के बारे में गृह मंत्रालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए लॉकडाउन-3 में केन्द्र सरकार से ढील देने की मांग की थी। दिल्ली के सभी 11 जिलें रेड जोन में हैं, लिहाजा आवश्यक चीजों को छोड़कर कोई भी व्यवसायिक गतिविधियां शुरू नहीं की जा सकती। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार को कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी दिल्ली में ढील की अनुमति देनी चाहिए। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 427 नए मामले सामने आए हैं।