वाराणसी की विकास योजनाओं में तेजी लाकर लोगों को दें रोजगार: प्रधानमंत्री

0

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी के विकास कार्यों का हाल ​जाना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, रिंग रोड के बारे में जानकारी ली   सेवापुरी ब्लॉक को देश का मॉडल विकास खंड बनाने पर दिया जोर



वाराणसी, 19 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास कार्यों का हाल जाना। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री ने वाराणसी के आला अफसरों के साथ जन प्रतिनिधियों और राज्यमंत्रियों से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट काल में वाराणसी में विकास परियोजनाओं को गति देने पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी काशी के लोगों ने संकट काल में धैर्य और मेहनत से एक-दूसरे का सहयोग किया। प्रधानमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, रिंग रोड के बारे में संजीदगी से जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने सेवापुरी ब्लॉक को देश का मॉडल विकास खंड क्षेत्र बनाने पर खासा जोर दिया।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने प्रधानमंत्री को बताया कि सेवापुरी विकास खंड में कर्मचारियों की नियुक्ति और विकास कार्यों को शुरू कर दिया गया है। योजनाओं को पूरा करने के लिए 175 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। उसका भी एस्टीमेट बना लिया गया है। प्रधानमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम, रिंग रोड और सड़क की अन्य योजनाओं के विषय में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कार्यों में देरी हुई है, बहुत लोग बेरोजगार हुए हैं, ऐसे में योजनाओं को तेजी से शुरू करने से लोगों को रोजगार मिलेगा। समय से उन्हें पूरा करने में सहूलियत होगी।
कमिश्नरी स्थित एनआईसी सेंटर में विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जानकारी दी। इसके बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विकास व निर्माण की परियोजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान प्रधानमंत्री गम्भीरता से रिपोर्ट देखते रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अधिकारियों की सराहना करते हुए विकास कार्यों के संबंध में उनसे सुझाव मांगे। इसके बाद उन्होंने भी अफसरों को आवश्यक सुझाव दिया। बैठक में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन में कोरोना संक्रमितों के इलाज, जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में शामिल होने के बाद प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने लगभग ढाई घंटे बातचीत की। अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर प्रधानमंत्री संतुष्ट दिखे। राज्यमंत्री डॉ. तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की और मार्गदर्शन दिया। राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारी से नीति आयोग के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सेवापुरी को 90 दिनों में आदर्श ब्लाक बनाने की योजना की तैयारियों को लेकर भी बातचीत की और आवश्यक मार्गदर्शन किया। प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, एमएलसी अशोक धवन, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, सीडीओ मधुसूदन हुल्गी, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *