सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के प्रवेश के प्रस्ताव को राजनाथ ने दी मंजूरी

0

यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की तर्ज पर लिया गया है।



नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2021-22 से चरणबद्ध तरीके से बालिकाओं के प्रवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दो साल पहले मिजोरम में सैनिक स्कूल छिंगछीपी में बालिकाओं के प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पायलट परियोजना की सफलता के बाद यह निर्णय लिया गया है।

रक्षामंत्री ने निर्देश के सुचारू कार्यान्वयन के लिए सैनिक स्कूलों में आवश्यक बुनियादी ढांचे और पर्याप्त महिला स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की तर्ज पर लिया गया है। निर्णय से सशस्त्र बलों में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और लैंगिक समानता के उद्देश्य को हासिल करने में सहायता मिलेगी


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *