दो दिन बाद केंद्र शासित प्रदेश बन जायेंगे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

0

दोनों एलजी को जम्मू-कश्मीर की चीफ जस्टिस गीता मित्तल शपथ दिलाएंगी- मुर्मू श्रीनगर राजभवन में और माथुर लद्दाख में लेंगे एलजी पद की शपथ- दोनों जगह शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी



जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख दो दिन बाद 31 अक्टूबर को औपचारिक रूप से केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे। इसी दिन गिरीश चंद्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल (एलजी) और राधा कृष्ण माथुर लद्दाख के पहले उपराज्यपाल (एलजी) के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मुर्मू श्रीनगर राजभवन जबकि माथुर लद्दाख में शपथ लेंगे। मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गिरीश चंद्र मुर्मू मौजूदा समय में केंद्रीय व्यय सचिव हैं जबकि राधा कृष्ण माथुर रक्षा सचिव थे।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले एलजी बनने जा रहे गिरीश चंद्र मुर्मू और लद्दाख के पहले उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर 30 अक्टूबर को यहां पहुंच जाएंगे। सुबह 8 बजे के करीब माथुर लद्दाख में एलजी पद की शपथ लेंगे, जिसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू श्रीनगर राजभवन में शपथ लेंगे। दोनों एलजी को जम्मू-कश्मीर की चीफ जस्टिस गीता मित्तल शपथ दिलाएंगी। जम्मू-कश्मीर प्रबंधन ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस दौरान श्रीनगर में मौजूद रहने के पहले से ही स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं।
ज्ञात रहे कि पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख से अनुच्छेद-370 व 35ए को हटाकर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में बांट दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *