गिरिराज सिंह ने शुरू किया आपात केंद्र, फोन करते ही मिल रही है मदद

0

बेगूसराय, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण बेगूसराय समेत पूरे बिहार के हजारों लोग दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में परेशान हो रहे हैं लेकिन अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने
 दिल्ली एनसीआर के हीरो होंडा चौक, कादीरपुर एवं गुरुग्राम में लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की  है। भाजपा के मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने बताया कि बेगूसराय एवं बिहार के बड़़ी संख्या में मजदूरी और दिहाड़ी करने वाले लोग हरियाणा, गुरुग्राम, राजस्थान और दिल्ली के आसपास के इलाकों में  रहते हैं ।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हुए लॉकडाउन में काम बंद हो जाने से उनके खाने पर आफत आ गई है। इसे देखतेे हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनकी मदद के लिए अपने आवास को आपात केन्द्र के रूप में बना दिया  है। गुडगांव के मजदूरों ने जब सांसद के आवास पर मदद केे लिए फोन किया तो उन लोगों को चार-पांच दिनों के खाना और राशन की व्यवस्था करवा दी गई। इसी तरह से राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली, नोएडा में अनेक लोगों के फंसे होने की सूचना पर सांसद आवास से उन्हें सहायता मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां फंसा कोई भी व्यक्ति खुद अथवा उनके संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो 011-24655677, 7701863070 एवं 8178115152 नंबर पर या भाजपा के दायित्ववान कार्यकर्ता के नंबर पर जानकारी दें, तो उनकी तुरंत और यथासंभव मदद की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *