जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट : गिरिराज सिंह
बेगूसराय, 01 फरवरी (हि.स.)। बजट पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वितमंत्री निर्मला सीतारमण को बेहतरीन बजट पेश करने के लिए धन्यवाद देते हैं। सिंह ने कहा कि जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया बेहतरीन बजट है, इसमें सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का ख्याल रखा गया है।
वहीं, नगर पार्षद और भारतीय जनता युवा मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी नीरज नवीन ने कहा है कि भारत सरकार ने इस दशक के पहले बजट को जन-जन बजट बनाया है। देश के अन्नदाता के लिए 16 नई स्कीम की घोषणा हुई है। यह युवाओं के लिए इन्टर्नशिप रोजगार को पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई नई घोषणा हुई है। कुल मिलाकर यह जन-जन का बजट है। छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बजट की सराहना करते हुये कहा कि पिछले बार के शिक्षा बजट से इस बार के शिक्षा बजट में 4500 करोड़ रुपये बढ़े हैं। इस बार बजट में शिक्षा क्षेत्र को 99300 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इनमें से तीन हजार करोड़ रुपये स्किल इंडिया प्रोग्राम के लिए है जो कि काफी सराहनीय है। इस बजट से शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा।