बेगूसराय, 20 सितम्बर (हि.स.)। जदयू की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारों- इशारों में किए गए हमले के बाद गिरिराज सिंह ने भी जबरदस्त प्रतिकार किया है। मुख्यमंत्री पर नाम लिये बगैर गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से जोरदार वार किया है। मुख्यमंत्री के संबोधन की खबर मीडिया माध्यमों में प्रसारित होने के कुछ ही देर बाद ही गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया किया, ‘महादेव की दया से जो मुझे सही लगता बोलता हूँ। न किसी के आगे बोलता न पीछे बोलता हूँ, और जो बोलता हूँ उसपे अडिग रहता हूँ।’
भाजपा और जदयू के नेताओं के बयानबाजी के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिये बगैर हमला करते हुए कहा कि पीछे में बोलते हैं अनाप-शनाप और मिलने पर कहते हैं यह क्या करें मेरा यूएसपी ही यही है। जिसके बाद गिरिराज सिंह ने महादेव का नाम लेकर वार किया और जता दिया है कि कोई कुछ बोले मैं बोलता रहूंगा और बोले गए बातों पर अडिग भी रहूंगा। ट्विटर के माध्यम से प्रतिकार करने के साथ गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर प्रतिकार करने के साथ-साथ जदयू की बैठक का फोटो और उससे संबंधित खबर का लिंक भी शेयर किया है।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और तीन तलाक को लेकर पिछले दिनों गिरिराज सिंह ने कहा था कि बिहार में कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है। संजय पासवान और नित्यानंद राय से मिलने पर जब सवाल उठाया गया था तो गिरिराज सिंह ने कहा था कि हम एक साथ हैं तो मिलते रहेंगे, मिलेंगे तो बातें होगी और बातें होगी तो राजनीति होगी। जिसके बाद भाजपा और जदयू नेताओं में बयानों का दौर चलने लगा था।