जीआईपीसीएल ने गुजरात में विकसित किया 75 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना.

0

गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने गुजरात में चरणबद्ध तरीके से 75 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना विकसित की है।



नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने गुजरात में चरणबद्ध तरीके से 75 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना विकसित की है। जीआईपीसीएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि गुजरात के पाटन जिले के चरांका गांव में गुजरात सोलर पार्क में चरणबद्ध तरीके से 75 मेगावाट की इस परियोजना को चार जून 2019 को पूरा किया गया।
उल्लेखनीय है गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने सितम्बर 2017 में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिये ई-रिवर्स नीलामी की थी। जिसमें से जीआईपीसीएल 75 मेगावाट का ठेका पाने में सफल रही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *